Posts

Showing posts from January, 2022

सैफ़ी संगठन पर सवाल

Image
तब मैने उससे पूंछा कि आप किस बिरादरी से ताल्लुक रखते हो, हल्का सा जवाब मिला बढ़ई यानि आप अपनी बिरादरी "सैफ़ी समाज" कह लें. सवाल- सैफ़ी समाज मैं बिगाड़ पैदा करने वाले कौन...? जवाब- नये बन रहे संगठन और उससे जुड़े लोग...! तब मैने कहा कि आप देश के कानून का सहारा पहले लें और साथ ही अपने समाज के ठेकेदार बनने वाले श्ख़्स का नाम भी लिखाई जाने वाली रिपोर्ट मैं प्लानर के तौर पर यानि 120 बी के तहत ज़रूर लिखें, क्यूंकि नये संगठन बनाकर अपना झंडा ऊंचा करने वाले ही इस क़ौम को गुमराही और गिरोह मैं बांट रहे हैं , सैंकड़ों संगठन एक ही समाज के बन चुके हैं, मगर कहीं किसी की मदद करता या समाज मैं हो रहे बिगाड़ को रोकने की कोशिश कोई नहीं करता, बल्कि ये संगठन एक मिसाल बन गये हैं बिगाड़ पैदा करने के लिए, जब इन्होंने टूट की तभी नये संगठन की बुनियाद पड़ी, अगर सेवा यानि ख़िदमत इनका मक़सद होता तब एक संगठन मैं रहकर काम करते, अपने समाज के लोगों के दुख दर्द को समझते, मगर इन लोगों को अपना नाम ऊंचा चाहिए था, लिहाज़ा घर के दरवाज़े पर नाम के साथ पद की तख़्ती लगाने के लिए एक नया बिगाड़ पैदा कर अप...