Posts

Showing posts from April, 2018

कैमरे के अविष्कारक कौन थे ?

एस एम फ़रीद भारतीय यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम होगी कि प्रतिदिन करोड़ों लोगों की ज़बान पर आने वाला कैमरा शब्द अरबी के अल-क़ुमरा (छोटी अंधेरी कोठरी) से बना है. दस शताब्दियों पहले जन्म लेने वाले एक मुसलमान विद्वान ने इसका अविष्कार किया था! उन्ही की खोज के आधार पर बाद में वर्तमान रूप में कैमरा बना, उन्होंने एक अंधेरे कमरे में एक छेद किया हुआ था ताकि उससे प्रकाश अंदर आए और वह प्रकाश एवं आँख के बारे में शोध कर सकें. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने पेरिस में 19 जनवरी से शुरू हुए प्रकाश एवं दृश्य तकनीक के वर्ष के उद्घाटन समारोह में इस मुस्लिम विद्धवान को याद किया और उनके शोध कार्यों की सराहना की. इस महान विद्वान एवं वैज्ञानिक का नाम. “इब्ने हैसम” है कि जिनका चित्र इराक़ के केन्द्रीय बैंक ने नोट पर छपवाया है! और उनका नाम एक छोटे उपग्रह पर अंकित किया गया है! जिसकी खोज स्वीज़रलैंड के खगोलशास्त्री स्टीफ़ानो स्पोज़ेटी ने 16 वर्ष पूर्व की थी. वैज्ञानिकों ने इब्ने हैसम की सराहना के उद्देश्य से इस उपग्रह का नाम अलहाज़ेन रखा है. अबू अली इब्ने हैसम का ज