Posts

Showing posts from December, 2017

सैफ़ी बिरादरी का नाम सैफ़ी कैसे पड़ा

(दोस्तों, वैसे तो मैं किसी भी एक धर्म, जाति, या बिरादरी, का पक्षधर नहीं हूँ, मैं हमेशा सिर्फ़ "इन्सानियत" के धर्म की ही बात करता हूँ, और उसी के ऊपर लिखता हूँ, और उसी पर आधारित छोटे-मोटे "समाजसेवा" के काम भी करने की "कोशिश" करता हूँ, लेकिन मेरा मानना है कि अगर हम किसी भी "क़बीले", किसी भी "बिरादरी" से ताल्लुक़ रखते हैं तो हमें उसका "इतिहास" जानना भी बेहद ज़रूरी होता है, कि हम क्या थे ? क्या हैं ? और हमें क्या होना है ? तो इसी कड़ी में आज मैं "सैफ़ी" बिरादरी के इतिहास के बारे में अपनी थोड़ी सी जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूँ, कि सैफ़ी बिरादरी का नाम सैफ़ी कैसे पड़ा ??) ~~~~~~~~~~~~~~~ "दोस्तों, भारत में मुस्लिम समाज के "लोहार-बढ़ई" का "पुश्तैनी" काम करने वालों को "सैफ़ी" कहा जाता है। अब से करीब 50 साल पहले गांवों में अन्य बिरादरी के लोग "मिस्त्री" या "मियांजी" या फिर "खान साहब" कहकर पुकारते थे। उस ज़माने में बढ़ई बिरादरी के लोग पूरे साल जी तोड़ मेहनत करके कि