हमको फ़क्र करना चाहिए के अल्लाह ने हमको अपने महबूब की उम्मत के साथ सैफ़ी कबीले मैं पैदा किया है जो हर इन्सान के ज़रूरत के कामों को अंजाम देते हैं और अल्लाह का बड़ा करम है सैफ़ी किसी भी जुर्म से उतने ही दूर हैं जितना एक सच्चे देश भक्त को होना चाहिए, माशा अल्लाह अगर इतना हुनर किसी और कबीले के पास होता तो न जाने वो क्या करता अल्लाह हमको हर बुरी नज़र और बुराइयों से बचाए रखे आमीन