Azizur Rehman Saifi Photo Record - By Usman Saifi
हमको फ़क्र करना चाहिए के अल्लाह ने हमको अपने महबूब की उम्मत के साथ सैफ़ी कबीले मैं पैदा किया है जो हर इन्सान के ज़रूरत के कामों को अंजाम देते हैं और अल्लाह का बड़ा करम है सैफ़ी किसी भी जुर्म से उतने ही दूर हैं जितना एक सच्चे देश भक्त को होना चाहिए, माशा अल्लाह अगर इतना हुनर किसी और कबीले के पास होता तो न जाने वो क्या करता अल्लाह हमको हर बुरी नज़र और बुराइयों से बचाए रखे आमीन